
रुद्रपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत दानपुर (सामिया) के मंदिर परिसर में एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम “सेवा ही संगठन” के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशहित में लिए गये निर्णय बहुत से ऐतिहासिक महत्व के फैसलों है, जैसे तीन तलाक,अनुच्छेद 370,एसपीजी संसोधन,बैकों का विलय, NRC, CAA, राम मंदिर निर्माण, बालाकोट एअर स्ट्राइक आदि।
इस दौरान वैश्विक कोरोना महामारी से ग्राम स्तर पर प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने, इस महामारी से लोगों को जागरूक करने, लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों व योजनाओं को घर घर पहुँचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में भाजपा विधि प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक डॉ. कुंदन राठौड़ ने सेवा ही संगठन के तहत सभी लोगों से अपील की, कि वे इस महामारी से निपटने में अपनी सामर्थ्य अनुसार कुछ न कुछ सेवा भाव से कार्य जरूर करें, तभी देश इस कोरोना को हरा पाएगा। इस अवसर पर दीवान सिंह चुफाल, नरेश जाँघरा, राकेश तिवारी, अंबुज सुक्ला, एस पी साहू ,दिनेश पांडेय, संजय गौड़,कुलदीप बिष्ट, बसंत सिंह, साकेत तिवारी, कैलाश पाण्डे, जानकी प्रसाद, हरपाल सिंह, पूरन भट्ट आदि ने अपने विचार रखें।