

रूद्रपुर – हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देवभूमि व्यापार मण्डल ने कोरोना वारियर्स के रूप में पत्रकारों को सम्मानित किया। सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह की मौजूदगी में देवभूमि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह और देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य विकास शर्मा ने दर्जनों पत्रकारों को साहनी फूड मैनेजमेंट और गर्व इंटरप्राईजेज की ओर से प्रदान की गयी कोरोना किट एवं स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व सभी पत्रकारों का पुष्प वर्षा एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई है। खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम मीडिया कर्मी बखूबी कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है। कोरोना संकट के इस दौर में मीडिया कर्मियों ने भी अपनी जान की परवाह न करते हुए जो रिपोर्टिंग की है,वह सराहनीय है।
देवभूमि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि मीडिया के बिना समाज अधूरा है। वर्तमान कोरोना काल में पत्रकारिता और भी चुनौतीपूर्ण हो गयी हैं। पत्रकारों को अपनी जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करना पड़ रहा है। कई पत्रकारों को भी कोरोना वायरस का शिकार होना पड़ा है।
देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि पत्रकारिता का पेशा पवित्र है। वर्तमन में मीडिया का कार्य कठिन है। कठिन परिस्थिति में आप अपने कार्य को अंजाम देते हैं, जो सराहनीय और वंदनीय है। श्री शर्मा ने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए कोरोना किट और स्वच्छता किट उपलब्ध कराने पर साहनी फूड मैनेजमेंट और गर्व इंटरप्राईजेज का भी आभार व्यक्त किया।
श्री शर्मा ने बताया कि साहनी फूड एवं गर्व इंटरप्राईजेज ने 800 स्वच्छता और कोरोना किटें तैयार की है, जिन्हें डाक्टर, चिकित्सा कर्मियों, कोरोना मरीज, उनके परिजन, पुलिस कर्मी, एम्बुलेंस चालक, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मियों आदि को वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद प्रमोद शर्मा, पार्षद भवन गुप्ता, पार्षद अम्बर सिंह, पार्षद सुशील चैहान, पार्षद विनय विश्वास, पार्षद प्रतिनिधि राजेश जग्गा, सुभाष नारायण, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरजीत राठी, साहनी फूड मैनेजमेंट के स्वामी जितेंद्र साहनी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार फुटेला, कंचन वर्मा, संदीप जुनेजा, राजीव अरोड़ा, सुनील राणा, शुऐब खान, शिवम शर्मा, सलीम खान, भानु चुघ,महक,सलीम अंसारी, धर्मपाल, रामपाल धनगड़, धर्मवीर, मोनू आनंनद, रमेश पाल, बघेल सिंह,आशु मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।