

काशीपुर – बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने आप भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में काशीपुर में कांग्रेसियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ अपना विरोध जताया । मूलभूत मुद्दे जो भाजपा सरकार की प्राथमिकता से गायब हो गए है, और विपक्ष भी इन मुद्दों पर अपनी आवाज लगातार उठा रहा है। ]लेकिन सरकार के कानों तक विपक्ष की आवाज नहीं पहुंच रही, लिहाजा आम जनमानस सिर्फ बेबस नजर आ रहा है, क्योंकि मंहगाई, स्वास्थ्य , शिक्षा तेल बिजली पानी जैसे मुद्दे अब मंचों से भी नही सुनाई देते, आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही मुद्दों की जिनको मंचो पर तो भुनाया गया लेकिन जनता के हाथ आखिर क्या लगा। पेश हैअज़हर मलिक एक खास रिपोर्ट :-

कांग्रेस की सरकार के समय महंगाई ने तीव्र गति क्या पकड़ी थी, तो भारतीय जनता पार्टी मानो अलादीन का चिराग हाथ लग गया, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने रोड पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्टी पर निशाने साधने शुरू कर दिए थे। लेकिन 2014 में भारतीय जनता पार्टी का अहम मुद्दा महंगाई को लेकर था, जिसके चलते भारत की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया था। जिसके बाद महंगाई पर रोक लगाने पर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से असफल रही।
वहीं महंगाई पर भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों द्वारा खेलना शुरू कर दिया है तो वहीं कांग्रेसियों ने महंगाई पर आज सांकेतिक प्रदर्शन केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी दर्ज कराई महंगाई आम जनता का खून पीती हुई नजर आ रही है। जो कभी घरेलू खर्चे के लिए 200 से ₹300 प्रतिदिन रुपए चाहिए होते थे वह अब महंगाई के चलते हजार से दो हजार तक पहुंच गए हैं, वही गरीब जनता का भी इस महंगाई में हाल बेहाल हो चुका है। घर में यूज होने वाली घरेलू गैस प्याज आलू सब्जियां आटा चावल डाले तेल सब के दामों ने आसमान रहे है, तो वहीं रोज प्रयोग में आने वाला पेट्रोल के दाम किसी ऊंचाइयों से कम नहीं।
सखी सैया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाये जात है, ये गीत कभी महंगाई की मार झेल रही आम जनता के जहन में खूब गूंजता था, लेकिन अब ये गीत भी उन मुद्दों की तरह गायब हो गए। महगाई की अगर बात करे तो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो महगाई डायन की तरह सता रही थी वो अब भाजपा के कार्यकाल में क्या कही जाएगी, जब हर वस्तु पहले के मुकाबले तीन गुना बढ़ गयी है,, जनता की थाली से प्याज गायब हो गया, क्योंकि प्याज जनता जी आंखों से जमकर आंसू बहा रहा है।
यही नही, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं, डॉक्टरों का अभाव है तो निजी स्वस्त्य सेवाएं आम जनता की पहुँच से बाहर हैं, विकास के नाम पर महज जनता छली जा रही है, ऐसे में कभी सड़कों पर उत्तर कर महगाई पर आंसू बहाने वाली भाजपा आज मुद्दों पर चर्चा करने को भी तैयार नही है। वही कांग्रेसियों ने आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन पर महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की कोशिश की।
यही नहीं,कभी मंगाई पर घड़ियाली आंसू बहाने वाली भाजपा ने जनता को सड़कों पर खूब हंगामा और ड्रामा किया था और कांग्रेस राज में मॅहगाई को मुद्दा बनाकर सत्ता हासिल भी की थी, लेकिन अब महगाई विकराल रूप ले रही है, हर घर में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है,ऐसे में भाजपा की चुप्पी साध ली है,जिसको लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर हमले शुरू कर दिये है।