– अज़हर मलिक
बाजपुर – नगर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लोगो की आवाज को बुलंद करने वाले कलमकारों यानी पत्रकरो को संम्मानित किया। नगर पालिका के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बाजपुर में कोरोना संक्रमण के बीच लोगो की आवाज को उठाने ओर लोगो को सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने का कार्य कर रहे पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने कहा कि पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तंभ है जो हमेशा जनता की आवाज को उठाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना की घड़ी में पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, जिसके चलते उन्हें सम्मानित किया गया है।