
– उवेस सिद्दीकी
हल्द्वानी – उत्तराखंड में अब कोरोना लड़ने वाली कारगर दवा आईवरमेंक्टिंन को गॉव गॉव तक पहुंचाने का मिशन शुरू हो गया है। यह दवा कोरोना से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है और सुरक्षित भी रखती है। इस आईवरमेंक्टिंन दवा का वितरण बूथ के हिसाब से बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा। जिससे गॉवो में कोरोना की लहर को रोका जा सके।
इसकी शुरुआत हल्द्वानी से की गई है, बूथ ऑफीसर की मीटिंग करके दवा वितरण करने को दी गई है। दवा के साथ मुख्यमंत्री का सन्देश और दवा को खाने के साथ ही इसके बचाव के वारे में भी बताया गया है। जिससे लोगो में जागरूकता उत्पन्न हो सके।
एसडीएम विवेक राय ने बताया कि दवा के साथ ही सभी बूथ ऑफीसर बीएलओ और
आशा कार्यकर्ताओं को ग्लब्ज, सैनिटाइजर, मास्क, चश्मा और अन्य बचाव के उपकरण भी दिए जा रहे हैं। उनका कहना है सरकार का निर्देश है कि ग्रामीण स्तर पर लोगों के बचाव के लिए व्यापक उपाय किए जाएं। लिहाजा हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में घर-घर तक दवाई वितरण का कार्य शुरू हो जायेगा।