
– अज़हर मलिक
बाजपुर – देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विदेशों में चल रहे सहजयोग ध्यान केंद्र द्वारा भारत के सहजयोगियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के रूप में मदद देने का कार्य किया गया है। जिसमें हांगकांग और थाईलैंड समय तो अंतरराष्ट्रीय सहज योग परिवार द्वारा भारत में 138 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं। जिसमें उत्तराखंड को 8 और बाजपुर को दो कंसंट्रेटर प्राप्त हुए हैं।
बता दें कि सहज योग परिवार के स्टेट कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र बसेर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत बनी हुई है। जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सहज योग परिवार द्वारा मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया है। जिसके चलते हांगकांग और थाईलैंड समेत अंतरराष्ट्रीय सहज योग परिवार द्वारा भारत को 138 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क भेजे गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सहज योग परिवार से जुड़े सदस्यों और जरूरतमंदों को इसकी जरूरत होने पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सहज योग परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।