

बाजपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित होम्योपैथिक विभाग द्वारा भारत सरकार के उपक्रम आयुष मंत्रालय के निर्देश पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान होम्योपैथिक विभाग द्वारा पत्रकारों को दवा का वितरण किया गया।
बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते केंद्र सरकार लगातार लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास कर रहा है ऐसे में भारत सरकार के उपक्रम आयुष मंत्रालय के निर्देश पर उत्तराखंड में आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित होम्योपैथिक विभाग में डॉ शिखा सम्मल ने पत्रकारों को आर्सेनिक एल्बम 30 दवा वितरित की।
डॉ शिखा सम्मल पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार और होम्योपैथिक निदेशालय से कोरोना से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जिसके चलते फ्रंटलाइन वॉरियर्स और जनमानस को दवा वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए कारगर साबित हुई है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों में भी दवा ने काफी बेहतर असर दिखाया है, जिसके चलते दवा वितरित की जा रही है।