
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रूद्रपुर – विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम महेशपुर के नागरिकों को उत्तराखंड सरकार के सौजन्य से आयुर्वेद विभाग द्वारा दी जा रही रोग प्रतिरोधक औषधियों की किटों का वितरण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सभी कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ साथ अन्य लोगों के लिए भी ये औषधियां उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में आयुष काढ़ा, अश्वगंध वटी, संशमनी बटी आदि सम्मिलित हैं।
इसके वितरण के लिए साथ साथ आयुष विभाग ने आयुष हेल्प डेस्क व पोस्ट कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये गए हैं, जिनमें आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा रोगियों से फोन पर सम्पर्क करके उन्हें परामर्श भी दिया जा रहा है और दवाएं भी पहुंचाई जा रही हैं। डीएम रंजना राजगुरु द्वारा भी जिला आयुर्वेद अधिकारी से निदेशालय से सम्पर्क कर दवाएं मंगाने के निर्देश दिये गए थे। इसी के तहत बीते दिवस आयुष रथ को विभिन्न क्षेत्रें के लिए रवाना किया गया था।

ठुकराल ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां गंभीर रोगों के इलाज में कारगर साबित होती है। कोरोना से बचाव में भी आयुर्वेदिक औषधियां वरदान साबित हो रही हैं। आयुर्वेद के नुस्खों का प्रयोग करके न सिर्फ इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सकता है बल्कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव भी संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खात्मे में आयुष विभाग की किट वरदान साबित होगी। इस अवसर पर वह जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज, वेद राज बजाज, अशोक मुंजाल, विपिन बजाज मुकेश कुमार, जगदीश सिंह, अंकित बठला, राहुल गुप्ता, चंदन भट्ट, आकाश बाटला, बुरा नगर ग्राम प्रधान अशोक विश्वास, रवि डावर, भजन गुंबर शीला रानी, राजरानी, सुषमा डाबर आदि मौजूद थे।