– इंडिया नज़र ब्यूरो
हल्द्वानी – उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री वरुण प्रताप सिंह ने आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर निर्धनों और ज़रूरतमंदो को मास्क एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।
आप को बता दे इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव तथा उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारीयो को निर्देशित किया था कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती और उनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम सादगी से मनाये।
वरुण प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर इस कोविड-19 की महामारी के समय में गरीब, असहाय, और जरूरतमंद लोगों की मदद करने को कहा गया था। पूरे प्रदेश स्तर पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी ने हर संभव मदद की है। जैसे मास्क,सैनिटाइजर, खाना व दवाई, आदि वितरण कार्यक्रम आयोजित किये । स्व0 राजीव गांधी को स्मरण किया गया। इसी के तहत आगामी 25 मई को समस्त जिला अध्यक्ष रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान कराने का कार्यक्रम आयोजित करेंगेl