
– बाजपुर में ऑक्सीजन लंगर व कोविड केयर सेंटर होगा शुरू।– खालसा हेल्प इंटरनेशनल व किसानों के सहयोग से गुरूद्वार बाज़पुर में होगा संचालित– खालसा हैल्प इंटरनेशनल के फाउंडर ऑक्सीजन मैन गुरप्रीत सिंह रमी की टीम आएगी

बाज़पुर – गाज़ीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन में डटे सँयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने देशभर में ऑक्सीजन मैन के नाम से जाने जा रहे खालसा हेल्प इंटरनेशनल के फाउंडर गुरप्रीत सिंह रम्मी से मिलकर बाज़पुर के साथ ही काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर सहित तराई व पहाड़ पर भी ऑक्सीजन लंगर व कोविड केयर सेंटर बनाने की बात पर खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने सहमति दे दी। सर्वप्रथम बाज़पुर में सेंटर बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी।
खालसा हैल्प इंटरनेशनल के मेडिकल टीम हैड डॉ गौरव ने बाज़पुर पहुंच कर गुरुद्वारा बाज़पुर के हाल व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुरुद्वारा बाज़पुर प्रबंधक कमेटी ने भी सहर्ष सहमति प्रदान कर दी गई। क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर बनाने को सक्रिय किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि बाजपुर में बहुत जल्द ही ऑक्सीजन लंगर वर्क कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा इसके बाद तराई के अन्य शहरों व पहाड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड काल के दौरान आवश्यकता महसूस होगी वहां पर ऑक्सीजन लंगर व कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे।