

बाजपुर – कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर विभिन्न तरह की आवश्यक वस्तुओं के लिए भटकना और महंगे दामों पर खरीदना पढ़ रहा है। ऐसे में बाजपुर और गदरपुर के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सुविधाएं देने के लिए समाजसेवी अविनाश शर्मा आगे आए हैं। जिनके द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जनता की सेवा में देने के लिए क्रय किया गया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों को समय से ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान नहीं मिल पाने से उनकी मौत हो रही है जिसको ध्यान में रखते हुए समाजसेवी अविनाश शर्मा ने बाजपुर और गदरपुर की जरूरतमंद जनता के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5 ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 10 ऑक्सीमीटर ओर 1 वाई पाइप मशीन खरीदने का काम किया है।
इस दौरान उन्होंने जनता को आसानी से सामान उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए 12 लोगो की टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि बाजपुर इंटर कॉलेज में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर जरूरतमंद व्यक्ति आकर सामान को प्राप्त कर सकता है। जनता की समस्या का समाधान करने के लिए पैसों को बीच मे नही आने दिया जाएगा।