– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा के नेतृत्व में कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओ का एक दल जिला पूर्ती अधिकारी से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौपा। जिसमे उन्होंने राशन वितरण प्रणाली पर नाराज़गी व्यक्त करते शीघ्र सुधार करने की मांग की,साथ ही चेतावनी दी कि यदि आमजन को परेशानी हुई तो कांग्रेस इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन भी करेगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड की महामारी में कोरोना कर्फ़्यू के चलते आम आदमी आर्थिक रूप परेशान हैं। लेकिन जिले में राशन वितरण सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। जिसकी पिछले कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। राशन वितरण प्रणाली को ठीक ढंग से लागू किया जाये और प्रत्येक राशन धारक को पूरा राशन वितरित किया जाये।
पत्र में चेतावनी भी दी गई है कि यदि उपरोक्त मानगो को नहीं माना गया तो कांग्रेस पार्टी जिला पूर्ती के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी जिला पूर्ती विभाग व प्रशासन की होगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि बहुत सारे राशन धारक ऐसे हैं, जिनके राशन कार्ड ऑनलाइन अभी तक नहीं हुए है। इन राशन धारकों को भी राशन दिया जाये। जिससे कि वह भी इस करोना में महामारी में अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
ज्ञापन देने वालो में ऊधम सिंह नगर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा, राजीव कामरा सुशील गाबा सी पी शर्मा अंशुल वर्मा आदि थे।