

बाजपुर – नगर क्षेत्र के ग्राम केशोवाला में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मीट की दुकान को बंद करने के लिए कहना होमगार्ड को भारी पड़ गया। जहाँ दुकान स्वामी दोनों भाइयों ने होमगार्ड की जमकर पिटाई लगा दी, जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि मंगलवार देर रात बाजपुर के ग्राम केशोवाला में मीट की दुकान खुला देखकर होमगार्ड प्रमोद कुमार ने दुकान स्वामी को तत्काल दुकान बंद करने की बात कही। जिससे दुकान स्वामी दो भाई गुस्सा गए और होमगार्ड पर हमला कर दिया। जिससे होमगार्ड घायल हो गया वहीं शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित होमगार्ड ने तत्काल पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दुकान स्वामी नईम और नासिर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ वंदना वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड के साथ मारपीट करने वाले दोनोंआरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। किसी भी तरह किसी को भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।