
ऊधम सिंह नगर – नैनीताल -ऊधमसिंहनगर के सांसद एवं पूर्व भा 0 ज 0 पा 0 प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि ‘लॉक डाउन’ के बाद काफी राहत महसूस हो रही है और कोविड के मरीजो की संख्या में भी कमी आ रही है,जो प्रदेश के लिए शुभ संकेत है। श्री भट्ट ने कहा कि इसका मतलब हमें लापरवाही बिल्कुल नही करनी है, क्योकि कोरोना के लक्षण तरह-तरह के है। वैक्सीन लगने के बावजूद सतर्कता वरतनी है। हाथ धोना, मास्क लगाना, दूरी बनाना, अनावश्यक भीड़-भाड़ में न जाना हमें करना ही पड़ेगा ।
सांसद ने कहा कि तीसरी लहर के लिए हमारी तैयारी चल रही है, तब तक काफी स्थानो पर वैक्सीनेशन हो जायेगा और कई जगहों पर कोविड केयर सैन्टर वन जायेगे। अधिकांश चिकित्सालयों में आक्सीजन प्लान्ट लग जायेगे, आई.सी.यू. एवं वैन्टीलेटर समेत कई उपकरण पर्याप्त मात्रा में आ जायेगे। श्री भट्ट ने जहां सी0 एस0 आर0 फण्ड देने वाली कम्पनियों को धन्यवाद दिया, वही विधायकों द्वारा अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये अपने विधान सभा की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्थ करने में लगाने के लिए भी साधवाद दिया।
इस अभियान में लगे सभी चिकित्सकों, नर्सेज बहिनों, पैरा मेडिकल स्टाफ, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, जिला प्रशासन पुलिस जवानों, कर्मचारियों, पर्यावरण मित्र एवं सभी स्वयं सेवी संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट किया, जो अपने जान की परवाह किये बिना दिन-रात इस कार्य में लगे हुए है।