

हल्द्वानी – खाकी की आलोचना करने वालो को कोरोना काल में पुलिस का यह रूप भी देखना चाहिये कि खाकी वर्दीधारी कैसे भूखे प्यासे लोगो के लिये जीजान से खाने पैकेट पहुंचा रहे है। कोरोना महामारी से हर तरफ हज़ारो लोग अपनी जान गवा चुके है। लाखो की संख्या में लोग अब भी ज़िन्दगी मौत से संघर्ष कर रहे है,ऐसे में नैनीताल जिले की हल्द्वानी पुलिस की यह तस्वीरें सुखद एहसास कराती है, कि खाकी अपना फ़र्ज़ बखूबी निभा रही है।
जी हाँ ! दिल को छू लेने वाली इन तस्वीरो को देखिये,ये तस्वीरें हल्द्वानी की है जहाँ हल्द्वानी कोतवाली के एसएचओ मनोज रतूड़ी के साथ दिन रात पुलिस के जवान खुद खाना तैयार कर के गरीब बेसहाय लोगों तक खाना पहुँचा रहे है। खाना कैसा बना है, उस पर भी ख़ास ख़याल रखा जा रहा है। एसएचओ मनोज रतूड़ी खुद खाना खा कर खाने की गुडवत्ता का जायज़ा ले रहा रहे ओर फिर उसके बाद उसको गरीब लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।

एसएचओ मनोज रतूड़ी का कहना है कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मिशन होसले के तहत हम लोग काम कर रहे है ओर आगे भी हमारी सेवा जारी रहेगी। खाकी अपना फ़र्ज़ निभा रही है। उसके हौसलों को उड़ान देने के लिये आमजन को भी आगे आना चाहिए।