

बाजपुर – नैनीताल जिले के बाद अब ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के लिये जिले की पुलिस को निर्देश दिये गए है ,जिससे बाज़ार में आवारा और अनावशयक लोगो को पुलिस हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है।
जिले के बाजपुर में भी एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए एक्टिव मोड पर में आ गया है। यही कारण है कि पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे दोदर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से प्रशासन द्वारा जारी की जा रही गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड पर दिखाई दे रहा है। इस दौरान पुलिस ने नगर में विभिन्न स्थानों पर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि मंगलवार को 30 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।