
– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस के प्रिय नेता भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भर में सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री गाबा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गांधी जी की पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी ने पूरे सप्ताह करोना मरीजो की सेवा में समर्पित किया है, उन्होंने बताया कि पूरे जिले में ब्लड कैंप के आयोजन किये जायेंगे औऱ करोना मरीजो को भोजन व फल वितरण व और भी अन्य प्रकार की मदद पूरे जिले में की जाएगी।
श्री गाबा ने बताया कि 20 मई को महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर और दिनांक 22 मई को सितारगंज व खटीमा और किच्छा व 23 मई को गदरपुर व जसपुर 25 मई को नानकमत्ता में ब्लड कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जिले भर के अस्पतालों में मरीजों को फल व भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
श्री गाबा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों व असहाय लोगों के साथ खड़ी है और आज इस करोना महामारी में हर मरीज की सेवा करने को हमेशा तत्पर है, उन्होंने बताया कि ब्लड कैंप आयोजन में व अन्य कार्यक्रमो में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे।