

बाजपुर – यहां की राम भवन धर्मशाला में वैक्सीन लगवाने को लेकर उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा ना होने के चलते सरकार द्वारा पहली डोज लगवाने वालों के लिए पोर्टल को बंद कर दिया गया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं और कुछ लोगों ने हंगामा किया।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम विवेक प्रकाश और सीएमएस डॉ पंकज माथुर मौके पर पहुंच गए। जिसको लेकर सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता की और पोर्टल को सही करवाने की मांग की। करीब 1 घंटे बाद पोर्टल के सही होने के उपरांत मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
इस दौरान सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के कम होने के कारण सरकार द्वारा पोर्टल को दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए ही खोला गया था पोर्टल सही होने के बाद वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।