

काशीपुर – आम आदमी पार्टी ने जनसेवा का एक बार फिर बडा जिम्मा उठाया है, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर शहर को पूरी तरह से सेनेटाईज करने का जिम्मा उठाया है, उन्होंने कहा कि पूरे शहर को सैनिटाइज करने और एक एक घर को पुरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा, जिसके लिए उनकी पूरी टीम नगर निगम की मदद से पूरे शहर को सेनेटाईज करेगी, दीपक बाली ने बताया कि इस संकट की घड़ी में लोगों की हर संभव मदद के लिए वो तैयार है, जिससे लोगों की जान बच सके।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी दीपक बाली ने सरकारी अस्पताल में कोविड सेंटर शुरू करने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम खुद के खर्च पर रख कर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये थे वहीं कोरोना संक्रमण काल में नगर निगम ने जहां हाथ पैर छोड दिये थे वहीं पूरे शहर को संक्रमण से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए दीपक बाली ने एक बार फिर बडा कदम उठाते हुए पुरे शहर को सेनेटाईज करने का जिम्मा उठाकर साबित कर दिया कि लोगों की मदद से बढकर कोई बडा कार्य नहीं होता।