– उवेस सिद्दीकी
हल्द्वानी – उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वालो को पकड़ने के लिए कर्फ्यू एक्सप्रेस दौड़ रही है। जिससे आवारा और अनावशयक बाज़ार में घूमने वालो लोगो में दहशत है,इससे तेज़ी से कोरोना कर्फ्यू का लोग पालन करने लगे है। कर्फ्यू एक्सप्रेस की आमजन में पुलिस की तारीफ़ भी हो रही है। कर्फ्यू एक्सप्रेस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है,जिससे लोगो में सजकता जग रही है और वो नियमो का पालन कर रहे है।
सोशल मीडिया पर मुर्गा दौड़ का हो रहा है वायरल वीडियो
इसी बीच पुलिस का कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक बहुत ही मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, यह किस राज्य या नगर का और कब का है,यह तो पता नहीं लग सका है। लेकिन मुर्गा संगीत के साथ जबरदस्त तरीके से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे लोग कोरोना काल में मनोरंजन कर रहे है। इस वीडियो में एक सन्देश भी छुपा है कि अगर कोरोना कर्फ्यू तोड़ोगे तो ऐसा भी हो सकता है।
कड़ाई से करे कर्फ्यू नियमो का पालन
कोरोना महामारी के दौर में नियमो का कड़ाई से पालन करे और अपने परिवार में भी सबको पालन कराने के लिये मोटीवेट भी करे। जिससे अनावश्यक परेशानी के साथ कोरोना वायरस से भी बचाव हो सकेगा। घर में रहे सुरक्षित रहे।