

रुद्रपुर – पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने आज पंडित राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड सेंटर में पीपी किट पहनकर कोविड-19 मरीजों का हालचाल जाना और सरकार द्वारा मेडिकल कालेज में मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आईसीयू वार्ड के नोडल अधिकारी वरिष्ठ डॉक्टर एमके तिवारी ने सभी मरीज़ो से मिलवाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। इस दौरान विकास शर्मा ने मरीजो से हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली, मरीजों ने उपचार के लिए की गई व्यस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और डॉक्टरों द्वारा अच्छा इलाज करने की बात कही। विकास शर्मा ने शौचालय का भी निरीक्षण किया शौचालय में सफाई व्यवस्था सुचारू मिली।
उन्होंने आईसीयू के स्टाफ से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया। विकास शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त हुए कहा कि रुद्रपुर महानगर में ढाई सौ बेड का पीएम केयर्स फंड के माध्यम से जो यह वेंटिलेटर और उपकरण खरीद पाना संभव हो सका। श्री शर्मा ने कहा प्रदेश और केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम और मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार को बदनाम करने की नियत से काम कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। झूठी वाहवाही लूटने के लिए जानबूझकर मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे लोगों में कोरोना कोरोनावायरस को लेकर दहशत लगातार बढ़ रही है बढ़ रही है।
यह समय एक दूसरे की कमियां निकालने का नहीं बल्कि जान हथेली पर लेकर काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों का हौसला बढ़ाने का है, ऐसे समय में राजनीतिक स्वार्थ की खातिर स्वास्थ्य कर्मियों को बदनाम करना अच्छी मानसिकता नहीं है। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही है। आम जनता को भी इस कठिन समय में अपने स्तर से हर संभव प्रयास कोरोना को हराने के लिए करना होगा।
विकास शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की महामारी में जहां रिश्तेदार भी मरीज के साथ नहीं खड़े हो रहे, ऐसे समय में हमारी नर्सों द्वारा दिन रात कोविड के मरीजों का इलाज कर मानवता की मिसाल पेश की जा रही है। इस दौरान डॉ एम के तिवारी डॉक्टर यदु राज भट्ट डॉक्टर प्राची अग्रवाल अनिल शर्मा आदि थे।