

देहरादून – पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियों को पूरा करने के सम्बंध में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे से मुलाकात की। विधायक शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।
गौरतलब है कि रुद्रपुर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर तमाम शिकायतें मिल रहीं हैं। ये शिकायतें मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी होने के कारण ज्यादा आ रहीं हैं। इसकी जानकारी पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे से भेंट की। उन्होंने कहा कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है, चूंकि अभी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं की कमी है। जिसका नुकसान वहां जाने वाले मरीजों को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने की मांग की। जिस पर प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने शीघ्र ही व्यवस्थाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया है।