
– अज़हर मलिक
बाजपुर – जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए लॉक डाऊन के नियमों का पालन कराने के लिए बाजपुर सीओ आशीष भारद्वाज ने सख्त रुख अपनाया है। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों पर चालान की कार्यवाही की है।
बता दें कि बाजपुर नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में व्यापारी जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे थे। जिसको लेकर बाजपुर सीओ आशीष भारद्वाज ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की है। इस दौरान उन्होंने नगर में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे व्यापारियों के चालान किए ओर साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करवाने के लिए नगरपालिका के कांप्लेक्स में दो पुलिस के जवानों को तैनात किया। वहीं पुलिस की कार्यवाही को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के तैनात होने के बाद भी अगर दुकानें खुली पाई गई तो पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।