

बाजपुर – बाजपुर पुलिस ने बढ़ते कोरोनावायरस को लेकर लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर रहे दुकान स्वामियों पर चालान की कार्यवाही की।
बता दें के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 18 मई तक नई गाइडलाइन के साथ लॉकडाउन लगाया गया। साथ ही गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है। इसी के चलते बाजपुर कोतवाल संजय पांडे ने पुलिस टीम के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर ग्राम खमरिया, मुख्य मार्ग, मुंडिया, नंदपुर नारकाटोपा, रामराज रोड होते हुए कोतवाली में समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च के दौरान कुछ दुकानों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन होता पाया गया। जिसके चलते पुलिस ने दुकान स्वामियों का चालान करने की कार्यवाही की। इस दौरान सीओ आशीष भारद्वाज ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है और यदि कोई गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।