
– अज़हर मलिक
काशीपुर – देेश में लगातार कोरोना संक्रमित का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसकी चैन ब्रेक करने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा लॉकडाउन का आह्वान किया गया है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कहीं अस्पतालों में बेडो की समस्या तो कहीं ऑक्सीजन का हाहाकार तो कहीं दो वक्त की रोटी का संकट तो ऐसे में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने कार्यकर्ताओं पार्टी के पदाधिकारियों से जनता में के बीच रहकर उनकी समस्या को दूर करने अपील की है।
ऐसे में उत्तराखंड में जगह-जगह कांग्रेसियों ने आप लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है। देहरादून में निशुल्क एंबुलेंस कांग्रेसियों द्वारा चलवा कर गरीबों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। तो दूसरी ओर काशीपुर में परेशान गरीब इनके घर में रोटी का संकट मंडरा रहा है, उनकी मदद के लिए कांग्रेस ने एक अनोखी पहल का शुभारंभ क्या है। जिसमें महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में आज से होम आइसोलेशन के साथ गरीब परिवार को भोजन की होम डिलीवरी भोजन का शुभारंभ किया गया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के कार्यालय में किचन तैयार किया गया है, जिसमें भोजन तैयार कर गरीबों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया ।