– इंडिया नज़र ब्यूरो
देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बहुत तेज़ी से बढ़ता जा रह है,आज 8390 सामने आये है। लेकिन सरकार अभी इस पर गंभीर नहीं है,मुख्य विपक्षी दाल कांग्रेस सहित आम नागरिको के अलावा आधे से ज़्यादा मंत्रिपरिषद लॉक डाउन लगाने के पक्ष में है,किन्तु अभी तक इस पर मुख्यमंत्री कोई फैसला नहीं ले सके है। जिससे संक्रमण के साथ ही मौत का आकड़ा भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अकेले आज ही 118 लोगो की मौत कोरोना मरीज़ो की हुई है। उत्तराखंड में अब तक 3548 लोगों की मौत हो चुकी है,अब भी काफी लोग ज़िन्दगी मौत के बीच झूल रहे है।
हां इतना ज़रूर हुआ है कि 4771 मरीज़ ठीक हकार घर जा चुके है, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 71174 हो गई है। यह आकड़ा तो सरकारी है,जानकार सूत्रों का कहना है कि इससे भी ज़्यादा मरीज़ राज्य में है। लेकिन सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के कोई कारगर उपाय नहीं कर रही है। लॉक डाउन का निर्णय लेने से भी हिचक रही है। जिससे राज्य सरकार की तीखी आलोचना हो रही है।
आज की बात करे तो राज्य की राजधानी देहरादून में 3430,हरिद्वार में 812 ,नैनीताल में 636,पौड़ी में 203,टिहरी में 424, और ऊधम सिंह नगर में 1159 मामले सामने आये है। राज्य में वैसे भी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है। डाक्टरों,नर्सो,टैक्नीशियनो सहित अन्य तकनीकी स्टाफ की काफी कमी है। दवाये और इंजेक्शनों की कमी से विभाग पहले ही जूझ रहा है। ऊपर से आक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य विभाग हॉप रहा है। ऐसे में जल्दी कोरोना से मुक्ति के लिये गंभीरता पूर्वक कठोर कदम उठाये जाने की ज़रुरत है, जिससे राज्य की जनता को कोरोना जैसे राक्षस से मुक्ति मिल सके।