– इंडिया नज़र ब्यूरो
महाराजगंज – आप इस वीडियो को देखिये कैसे खुलेआम जीत का जश्न मनाते दिख रहे पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशी के समर्थन में। न तो सोशलडिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही चुनाव आयोग और कोरोना गाईड लाईन का। जिसमे स्पष्ट रूप से कोई भी विजय जुलूस निकालना प्रतिबंधित है। ऐसे में बिना अनुमति के यह कैसे मन रहा है जश्न ?
यह वीडियो महाराजगंज नौतनवा थानांतर्गत ग्राम पंचायत बैरवा बनकटवा का है,जहां एक तरफ सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीत का जश्न और जुलूस को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किये थे, कि कोई भी प्रत्याशी जीत का जश्न में जुलूस नही निकालेगा। लेकिन वहींं ग्राम सभा बैरवा बनकटवा के टोला माफिया व महुअरिया में जीत दर्ज करने के पश्चात प्रधान प्रतिनिधि परदेसी यादव ने नियम और कानून को ताक पर रख कर जश्न और जुलूस निकालने में किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ी है।
यही नहीं, कि लक्ष्मीपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा बैरवा बनकटवा से नवनिर्मित ग्राम प्रधान परदेसी यादव एवं उनके समर्थकों द्वारा जीत का जूलूस निकालने के दौरान विपक्षी समर्थकों की पिटाई की खबर भी आ रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर जुलूस निकालने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पता नहीं इनके खिलाफ कब कार्यवाही होगी ?