

रुद्रपुर – यहां बगवाड़ा गॉव में बने आलीशान गौतम अस्पताल में आज कोरोना मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल द्वारा पैसे का बकाया भुगतान न करने पर शव को रोके जाने पर कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु ने पीड़ित परिवारजनों के साथ जाकर अस्पताल के डाक्टरों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया और शव को अस्पताल से दिलाया।
एक निर्धन मज़दूर को कोरोना होने पर गौतम अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसपर परिवारजनों ने किसी तरह पोन दो लाख रूपये की रकम जुटा कर जमा किये थे,किन्तु गरीब मज़दूर की जान नहीं बच सकी। अस्पताल ने मृतक के परिजन से इलाज की शेष बकाया राशि की मांग की और शव को रोक लिया।
इसकी जानकारी होने पर कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु पीड़ित के पक्ष में अस्पताल जा पहुंचे और अस्पताल के डाक्टर को इंसानियत की नसीहत देते हुए शव को पीड़ित को देने को कहा और चेताया भी कि दुबारा ऐसा नहहीं होना चाहिए। जिसके बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शव को भेज कर उसका दाह संस्कार हुआ।
इससे पूर्व भी इस अस्पताल में ऐसी एक घटना और हो चुकी है,जिस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाता चुके है।