– अज़हर मलिक
बाजपुर – कोविड-19 के प्रकोप के चलते नगर की सब्जी मंडी में अनावश्यक तरीके से लगाई गई सब्जी की दुकानों को नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से हटाया गया। प्रशासन की कार्यवाही से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते नगर पालिका प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं से सोमवार के दिन सब्जी मंडी में दुकाने ना लगाकर ब्लॉक कार्यालय के सामने मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानें लगाने की अपील की थी। लेकिन इसके बावजूद भी सब्जी विक्रेताओं द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए सब्जी मंडी में दुकानें लगाई गई।
वहीं सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सब्जी विक्रेताओं को तत्काल अपनी दुकानें हटाने के निर्देश दिए। लेकिन सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकाने न हटाने पर अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र ने पालिका की टीम के साथ जबरन दुकानों को हटाया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा ने बताया कि चेतावनी देने के बाद भी सब्जी विक्रेताओं पर किसी प्रकार का असर नहीं हो रहा था ऐसे में व्यवस्था के तहत इन लोगों को जबरन हटाना जरूरी हो गया था।