

रुद्रपुर – कोरोना प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज कलेक्ट्रट परिसर सभागार में कोविड संक्रमण की व्यवस्थाओं पर महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिती में विधायक राजेश शुक्ला ने राशन कार्ड के ऑनलाइन होने तक कार्डधारक को ऑफलाइन राशन वितरण करने, पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लगातार हो रही कोरोना संक्रमितो की मौत,लचर होती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था पर विभाग के अधिकारियों पर बिफर पड़े।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीजों को सही से इलाज एवं परिजनों को सही सूचना नहीं मिल पा रही है, प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमितो को बेड मुहैया नहीं हो पा रहे है जिससे जनता परेशान है।
कोविड प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों को ठीक ढंग से करें, कार्यशैली में परिवर्तन करें जिससे स्थिति अतिशीघ्र नियंत्रण में हो पाये। चिकित्सा सुविधाओं को सुधारने के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने सुझाव दिया जिसपर प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र सुविधाओ के सुधार हेतु निर्देशित किया। बैठक में विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश कांडपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र पंचपाल, विधायक प्रतिनिधि उत्पल दीक्षित समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।