– सुरेंद्र गिरधर
रुद्रपुर- जिला बार एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने शनिवार की शाम बताया कि बहुत सारे अधिवक्ता एवं वादकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कई अस्पतालों में भर्ती हैं और कई होम आइसोलेट है। इस बात की जानकारी उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय को भेजी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 16 मई तक प्रदेश के समस्त न्यायालय पूर्णतया बंद करने के आदेश पारित कर दिए हैं।
श्री पांडे ने सभी अधिवक्ताओं एवं वाद्य अधिकारियों से कहा है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहे। श्री पाण्डे उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा नामित जिला निगरानी समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने आज मेडिकल कॉलेज के नोडल कोरोना अधिकारी डॉक्टर गौरव अग्रवाल से बात करने के बाद बताया कि जिस किसी अधिवक्ता या उसके पारिवारिक सदस्य को बुख़ार,ख़ासी,जुकाम हो तो वह तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुँचे। वहाँ पर उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदत्त होम आइसोलेशन किट लेकर होम आइसोलेट हो जाएं उन्होंने बताया कि इस समय लगभग 10,000 किटें उपलब्ध है तथा 24 घंटे होम आइससोलेशन किट डेस्क काम कर रहा है।