– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – ज़िन्दगी और मौत से झूलते कोरोना मरीज़ो को बेहतर इलाज और आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला गंभीरता से अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध करवाने में लगे हुए है। इसमें बेड,जीवन रक्षक दवाये और ऑक्सीजन प्रमुख है।
राजेश शुक्ला ने किच्छा एवं ग्रामीण क्षेत्र में 110 कोरोना लोगो के पॉजीटिव आने पर चिंता व्यक्त की है,साथ ही इन सभी मरीज़ो के इलाज का उचित प्रबंध करने के लिये उन्होंने स्वास्थ्य महकमे को निर्देशित किया है। उन्होंने कहां कि इनके इलाज में किसी तरह की कोई कोताई नहीं बरती जानी चाहिए, वो खुद इसकी माइनेटरिंग करेंगे। जो मरीज घर पर आईसोलेट हो सकते है, उनको तुरंत होम आईसोलेशन किट मुहैया करवा कर उनका इलाज करने के निर्देश दिए है।
(राजेश शुक्ला,क्षेत्रीय विधायक)
राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में सूरजमल अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था है,वहा भी चिकित्सको की टीम तैनात कर कोविड के जो गंभीर रोगीयो को जिनको बेड की दिक्कत आ रही है,भर्ती कर इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही है। यहां आक्सीजन की भी पूरी व्यवस्था है। आक्सीजन की यहा कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि पंतनगर में पचास बेड के अस्पताल में भी बेडो का विस्तारीकरण कर अस्सी से सौ बेड करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों से बात की है। यहां चिकित्सको की टीम भी है। किसी भी मरीज़ को बेड और जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं आने दी जायेगी।
राजेश शुक्ला ने सभी से मार्मिक अपील की है कि वो इस संकट की घडी में घर ही में रहे,आवश्यक काम से ही बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करे,डबल मास्क लगाये। आप सबका जीवन बहुत मूल्यवान है। बहुत जल्द इस संकट से निकलेंगे,हर संकट की घडी में हम आपके साथ खड़े है, खुद को अकेला न समझे। कोई भी ज़रुरत हो तो संपर्क करे आपकी हर सहायता की जायेगी।