

काशीपुर – कोरोना के संकट काल में जहां सरकार की ओर से लगातार नई गाइडलाइन जारी कर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए निर्देश दिये जा रहे है, वहीं बाजार में लोग नियमों की खुलकर धज्जियां उडा रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग का न तो कही अनुपालन हो रहा है और न ही मास्क का ही उपयोग देखा जा रहा है।
ऐसे में कोरोना महामारी को हराना तो दूर लोग लापरवाह होकर खुद बिमारी को न्योता दे रहे है, बाजार में भीडभाड का माहौल बना है, किसी तरह से नियमों का अनुपालन नहीं देखा जा रहा है, इसके बाद भी पुलिस या प्रशासन द्वारा किसी तरह कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है, जिससे लोग लापरवाही करते नजर आ रहे है।
जबकि इस पूरे मामले में प्रशासन का कहना है कि नियमों का कडाई से अनुपालन कराया जा रहा है, समय समय पर चैकिंग कर चालान जैसी कार्यवाही भी की जा रही है, वहीं प्रशासन का कहना है कि अब किसी प्रकार की भी लापरवाही के लिए दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी, जिससे नियमों का सख्ती से अनुपालन हो सके।