
ऊधम सिंह नगर – यह तस्वीर ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी की है। जो हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीज़ के लिए O+ प्लाज़्मा दान कर रहे है।
कोरोना पीड़ित परिवार को प्लाज़्मा की ज़रुरत थी। परिवार सब जगह से निराश हो चुका था,उसने प्लाज़्मा पाने के काफी जतन किये थे। प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिजवाली ने सबको फ़ोन किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेस बुक’ पर जैसे ही पोस्ट डाली गई ,उसके बीस मिनट में सुधाकर जोशी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच कर प्लाज्मा डोनेट करके पीड़ित परिवार की समस्या का समाधान कर दिया।
साथ ही सुधाकर जोशी ने आम जनमानस को सुरक्षित प्लाज्मा डोनेशन करने के लिये जागरूक भी किया। जिस उम्रदराज मरीज (उम्र) 72 वर्ष को प्लाज़्मा दान किया गया है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की काफी प्रशंसा की है। उनका कहना है कि अब परिवार की चिंता दूर हो गई है।
पीड़ित परिवार का कहना था कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उत्तराखंड पुलिस कोरोना महामारी में जनता हर तरह सहायता कर रही है। पुलिस के कई जवान प्लाज्मा डोनेट भी कर रहे हैं। इस पर हमारे द्वारा उत्तराखंड पुलिस को सहायता के लिए कॉल की गई थी। फिर तुरंत उत्तराखंड पुलिस की जनपद ऊधम सिंह में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी द्वारा प्लाज्मा डोनेट कर हमारे परिवार की खुशियां वापस दिलाई गई । हम उत्तराखंड पुलिस व उनके मुखिया दलीप सिंह कुँवर को सलाम करते हैं।