– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कोरोना महामारी में जीवनदायी ऑक्सीजन गैस को कामर्शियल सप्लाई रोक कर उसे अस्थाई रूप से मेडिकल सप्लाई के आदेश करने की मांग की है। जिससे जिले में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके और लोगो की जान बचाई जा सके। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन की कीमत भी तय करने की मांग की है,जिससे ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी पर अंकुश लग सके।
पत्र में हिमांशु गाबा ने मांग की है कि कोरोना की दवाओं और रेमडीसीवीर इंजेक्शन जिला चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में ऑनलाईन और ऑफ लाईन रजिस्ट्रेशन कर सीधे मरीज़ तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये ,जिससे इंजेक्शन कोविड मरीज को मिल सके। इससे इंजेक्शन की कालाबाज़ारी पर रोक लग सकेगी। उन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा निजी अस्पतालों को कोविड के इलाज के लिए अधिग्रहण करने की मांग की है ,जिससे मरीज़ के लिये बेड उपलब्ध हो सके।