
– अज़हर मलिक
काशीपुर – उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटे जनपद ऊधम सिंह नगर में चोरी छुपे प्रवेश करने वालों पर अब पैनी नजर रखी जाएगी, नियम विरुद्ध बॉर्डर पार करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही भी की जाएगी, जिसको लेकर सीओ काशीपुर ने सीमा से सटे सभी चौकियों और थानो को एलर्ट कर दिया है।
सीओ ने बताया कि जनपद में नई गाइडलाइन के अनुसार बॉर्डर पर भी सख्ती कर दी गयी है, जिसके बाद बिना जांच के किसी को भी सीमा के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है, यदि कोई चोरी छुपे प्रवेश करता हुआ पकडा जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।

पहले दूसरे राज्यों से चोरी छुपे बड़ी संख्या में लोग प्रवेश कर रहे थे ,जिससे उत्तराखंड में तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। अब लॉक डाउन लगने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिए है। इससे काफी हद तक कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।