– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार हसीन खान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एक पत्रकार के साथ ही उन्होंने अपना एक सच्चा मित्र भी खो दिया है। जिसकी भरपाई होना बहुत मुश्किल है। हसीन खान की लेखनी से हमेशा लोगो को दिशा मिलती थी, साथ ही वो बढ़ चढ़ कर सामजिक गतिविधियों से भी जुड़े रहते थे। ऐसे संकट की घडी में ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करे। उनका समाज में रचनात्मक सामाजिक सरोकार हमेशा ज़िंदा रहेगा। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।