
ऊधम सिंह नगर – अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा विधुत दरों में बढ़ोतरी किए जाने पर कड़ा विरोध करते हुए इसे राज्य की भाजपा सरकार के निर्णय को जनविरोधी बताया है।
पपनेजा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के शासनकाल में जहां एक ओर आम जनमानस पहले से ही पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती हुई कीमतों से परेशान है। लगातार महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर विधुत दरो के मूल्यों में वृद्धि करके आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया है।
पपनेजा ने कहा कि राज्य कि भाजपा सरकार अति संवेदनहीन और बेशर्म हो चुकी है, क्योंकि जहां एक ओर कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते राज्य समेत पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश की जनता के सामने अपनी जान बचाने और अपनी आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है, वहीं दूसरी ओर बेशर्म हो चुकी भाजपा सरकार कोरोना महामारी के प्रकोप के समय में राज्य की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य सुविधाओं को देने में असमर्थ साबित हुई है।
पपनेजा ने कहा कि राज्य सरकार ने बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने के बजाय विधुत दरों में बढ़ोतरी करके महंगाई को और बढ़ाने का काम किया है। पपनेजा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता इस जनविरोधी सरकार की जनविरोधी नीतियों को समझ चुकी है। राज्य की जनता ने आने वाले चुनाव में भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकेगी।