
– अज़हर मलिक
बाजपुर – एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम कनोरा निवासी धिरती कुमार मंडल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगा ली। जिससे धिरती कुमार मंडल की मौत हो गई। धिरती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर दोराहा चौकी इंचार्ज अरविंद बहुगुणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान चौकी इंचार्ज अरविंद बहुगुणा ने बताया कि घटना के समय मृतक की पत्नी दिविना मंडल ग्राम बरहैनी में अपने भाई की शादी में गई हुई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।