

रुद्रपुर – पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कालेज रुद्रपुर में बने कोविड हास्पिटल के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को दो माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर आंदोलन हड़ताल पर चले गए हैं और मेडिकल कालेज परिसर में धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर विधायक राजेश शुक्ला धरना स्थल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को सुना।
उनका कहना है कि कोरोना काल में हम सभी आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान पर खेलकर कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे हैं, साथ ही स्टाफ के कम होने की वजह से उनको अस्पताल के अंदर के सारे काम करने पड़ते हैं। उसके बावजूद उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है वेतन के साथ ही उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला से अपनी विभागीय अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।
विधायक राजेश शुक्ला ने इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि उनके वेतन समय से भुगतान करने को उच्चाधिकारियों ने आश्वस्त किया है, साथ ही उन्होंने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना महामारी काल में सहयोग करने की अपील की। उन्ही स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग से ही पंडित राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 हास्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो पा रहा है।