

किच्छा – विधायक आवास पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत खुरपिया व बखपुर ग्रामसभा के कुल 193 परिवारों को आबादी पर बसे भूमि का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि बीते दिन नागरिकता कानून बनने पर विपक्ष द्वारा यह माहौल बनाया गया कि इस कानून द्वारा देश से मुसलमानों को भगा दिया जाएगा, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत सभी लोगों को हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी को उनकी आबादी पर मालिकाना हक देने का कार्य किया जा रहा है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि पूरे ऊधमसिंहनगर जिले में 50 ग्राम सभाओं में आबादी पर सर्वे कर स्वामित्व योजना के अंतर्गत जमीन पर मालिकाना हक देने का कार्य किया जा रहा है,पूरे जिले के 50 में से किच्छा के 21 गांव शामिल हैं। विधायक शुक्ला ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी रेनू बिष्ट, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक कुमार, मीनाक्षी, दलजीत सिंह, ग्राम प्रधान आरती देवी, लक्ष्मी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य परमजीत सिंह पम्मा, नीलम, गुलशन सिंधी, राकेश यादव, मंडल अध्यक्ष विवेक राय, महेंद्र पाल, सुनील पांडे, राकेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, अखिलेश यादव, राजकुमार पांडे, मुन्ना चौबे, सुदर्शन चौरसिया, दीपक गंगवार, मनोज गंगवार, लीलाधर, लता सिंह, नीरू श्रीवास्तव, मधु गुप्ता, चेतराम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।