

जोशीमठ (चमोली) – उत्तराखंड के भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र के समीप सुमना गॉव में कल देर शाम अचानक ग्लेशियर टूटने की घटना में बीआरओ के 6 मज़दूरों की दब कर मौत हो गई है,चार मज़दूर गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज किया जा रहा है। जबकि 391 मज़दूरों का रेस्क्यू करके बचाया गया है।
राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज घटना का हवाई सर्वेक्षण किया। इस इलाके में भारी बर्फ़बारी होने से राहत और बचाव के काम में काफी दिक्कते आ रही है। सब रास्ते बंद है,राहत बचाव के लिये सेना,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और आईटीबीपी काम कर रही है।
संचार व्यवस्था भी भंग है जिसे सुचारु किया जा रहा है।
आप को बता दे जिस क्षेत्र में यह ग्लेशियर टूटा है वहा आबादी नहीं है और जोशीमठ से भी लगभग 100 मीटर दुर्गम क्षेत्र है। बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण यहां सीमा सड़क निर्माण का काम बीआरओ द्वारा किया जा रहा था कि कल अचानक देर शाम पहाड़ी पर अटका ग्लेशियर का हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गया। यहां 400 मज़दूर सड़क निर्माण के काम में लगे हुए थे,6 मज़दूर इसकी चपेट में आकर दब गये। चार मज़दूर घायल भी हुए है, अन्य 391 घटना से दूर होने की वजह से बच गये है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राहत और बचाव के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए है।