

ऊधम सिंह नगर – जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली गयी। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर प्रभावी कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु प्रयास करने, साइबर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने, जनपद में फैले नशे को जड़ से मिटाने और महिला अपराध में पीड़ित को न्याय दिलाना मुख्य बिंदु थे।
दलीप सिंह कुँवर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि
बढ़ते कोरोना के प्रकोप पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का प्रभावी रूप से पालन कराये।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्ति के आने पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की जाये। आर्थिक लाभ से संबंधित मामलों में गैंगस्टर की जाये। इसके साथ ही
चोरी,नकबजनी की घटनाओं में अंकुश लगाया जाये।
दलीप सिंह कुँवर ने कहा कि यातायात उल्लंघन करने पर ई चालान किया जाये, साथ ही जनता को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चला कर जागरूक किया जाये।
उन्होंने सीधे चेतावनी भी दी कि जिस थाना क्षेत्र में ड्रग्स व अवैध शराब की बिक्री होती पायी जायेगी, तो उसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी। सभी थाना प्रभारीयो से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थो व अवैध शराब, कच्ची शराब, नकली शराब, बनाने, बेचने वालो पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चत करेंने को कहा है।
एसएसपी ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियो जैसे संदिग्ध फेरी लगाने वाले, भीख मांगने वाले अन्य संदिग्ध सामान बेचने वाले व अन्य छदम भेष में घूमने वालों पर प्रभावी निगरानी करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
उन्होंने समस्त चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2020 व उससे पूर्व की लम्बित विवेचनाओं, पार्ट पेंडिंग विवेचना का निस्तारण समय किया जाये एवं लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रो का गंभीरता से लेते हुए मौके पर घटनास्थल पर जाकर तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए निस्तारण किया जाये।
अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी श्रीमती ममता वोहरा,एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार ,एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज ,क्षेत्राधिकारी खटीमा, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर ,समस्त थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे।