
– अज़हर मलिक
काशीपुर – उत्तराखंड में कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है, जिसको लेकर लोगों में असमंजस भी बना हुआ है. ऐसे में जहां लोगों को लगातार बदलती गाइडलाइन से दिक्कतों का सामना करना पड रहा है,वो समझ नहीं पा रहे है कि किन नियमो का पालन करना है।
वहीं काशीपुर प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश दिखाई दे रहा है, न तो एसडीएम कहीं क्षेत्र में दिखाई दे रहे है और ना ही तहसीलदार, ऐसे में सिर्फ बंद कमरों में बैठक करने और निर्देश जारी करने वाले अधिकारी ना तो क्षेत्र में जाकर वास्तविकता को जान पा रहे है और न ही नयी गाइडलाइन के प्रति लोगों को ही सचेत कर पा रहे है। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
आम नागरिको का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिये शासन प्रशासन को ठोस नीति बनानी चाहिए। जिससे गरीबो को भी कोई दिक्कत न हो। सबसे ज़्यादा बंद की मार मज़दूरों को है,जो रोज़ कमाते है रोज़ खाते है। जब उनको काम नहीं मिलेगा तो उनका परिवार भुखमरी के कगार पर जाएगा।