– इंडिया नज़र ब्यूरो
सितारगंज – ऊधम सिंह नगर जिल के सितारगंज स्थित सम्पूर्णानन्द खुली जेल में 21 कैदी कोरोना संक्रमित मिले है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इन सभी केदियो को जेल में ही आईसोलेट किया गया है। यह कैदी कैसे कोरोना संक्रमित हुए ? जेल प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा सभी केदियो को जेल में ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।