
– अज़हर मलिक
बाजपुर – प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बीते दिन जारी की गई गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने लोगों से बाजार बंद करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने समय से बाजार बंद न करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोपहर 2 बजे के उपरांत आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़कर अन्य सामान की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल डॉक्टर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे से बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यापारी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
