

काशीपुर – सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते हुए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सिद्धपीठ बाल सुन्दरी देवी के मंदिर में माथा टेक कर की, उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता कांग्रेस और भाजपा की नीतियों को जान चुकी है, जो केवल अपने स्वार्थ सिद्ध करती है, जबकि प्रदेश की जनता को जो विकास के सपने दिखाये गये थे, वो कभी पूरे ही नहीं किये गये।
पत्रकारों से वार्ता कर कर्नल कोठियाल ने बताया कि राज्य निर्माण के पीछे जो मंशा पर्वतीय लोगों की थी वो कभी पूरी ही नहीं हो पाई, विकास कुछ मैदानी जिलों तक ही सिमट कर रह गया, जबकि सबसे बडी समस्या पलायन की थी। जो आज तक नहीं रुक पाया है और प्रदेश का युवा आज भी दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार के लिए भटक रहा है, जबकि उत्तराखण्ड के ुयुवाओ के रोजगार के लिए कोई अवसर यहां की सरकारों ने नहीं दिये।
उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कार्य करेगी और जनता का पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसकी बदौलत आने वाले चुनावों में सत्ता परिवर्तन होगी और जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है।