– इंडिया नज़र ब्यूरो
रुद्रपुर – रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंटोपा (जाफरपुर) में क्षेत्रीय विधायक राज कुमार ठुकराल ने अग्निपीड़ितों के बीच जाकर उन्हें राशन और ज़रुरत का सामान बांटा। इस अग्निकांड में 16 परिवार बेघर हो गए है ,उनका आग ने सब कुछ तबाह कर दिया।
अग्निपीड़ितों को आश्वासन देते हुए क्षेत्रीय विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा कि वो अपने क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे। आपदा में जिनके घर जले है उनको जल्द ही आर्थिक सहायता दिला कर, उनके आशियाने फिर से आबाद होंगे। इस दुःख की घडी में मेरी संवेदनाये पीड़ित परिवारों के साथ है। उनको किसिस भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी।