

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना तेज़ी से अपने पाँव पसार रहा है,अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विशेष कर कुम्भ कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्रतीकात्मक स्नान करने के बाद भी कुम्भ में कुछ अखाड़ों को छोड़ कर इसका विरोध किया जा रहा है।
हम कल की बात करे तो उत्तराखंड में 2630 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। यह तो सरकारी आकड़ा है। लेकिन इससे भी कही अधिक मरीज़ संक्रमित है। जिनकी कोई जांच नहीं हो रही है। जिससे कारण कोरोना का नया स्ट्रेन ज़्यादा तेज़ी से फेल रहा है। कल अकेले देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1281,हरिद्वार में 572 कोरोना संक्रमित मिले है। जिससे भयावता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। कोरोना की वजह से ही भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत का भी कल निधन हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी आमजन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।
उत्तराखंड राज्य में इस समय सक्रिय कोरोना पीड़ित मरीज़ो की संख्या 17 हजार 229 हो गई हैं। एक साल में कोरोना संक्रमित की तादाद बढ़कर 1 लाख 24 हजार 33 हो गई है। कल लगाया गया एक दिवसीय कर्फ्यू भले ही सफल रहा हो,लेकिन शासन, प्रशासन को इसके लिये सख्त कदम उठाने होंगे। सिर्फ जागरूकता और कर्फ्यू की रस्मअदायगी से कोरोना को काबू किया जाना मुश्किल है।