


रुद्रपुर – भाईचारा एकता मंच के नजूल भूमि पर मालिकाना हक़ को लेकर आंदोलन की ताल ठोकने से नई राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है। जो जिन्न पिछले चुनाव के बाद बोतल में बंद था। उसे भाईचारा एकता मंच ने नई आवाज़ देकर सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचने पर विवश कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का यह मुख्य मुद्दा बनेगा। इस बार वो ही पार्टी जीतेगी जो इस मुद्दे पर दशकों की मांग को पूरा करायेगा।
आज नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि के स्थाई समाधान को लेकर भाईचारा एकता मंच ने ट्रांजिट कैंप गोल मढैया से मशाल जुलूस शुरू करके इस मुद्दे को प्रबल ढंग से आमजनो तक पहुंचा दिया है। मशाल जुलूस में जैसी भीड़ उमड़ी उससे नगर में राजनीती की नई इबारत लिखनी शुरू हो गई है।
अपने दम पर गैरराजनीतिक संगठन बनाने वाले भाईचारा एकता मंच के संस्थापक सौरभ गंगवार एवं केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार का कहना है कि भाईचारा एकता मंच विगत काफी समय से नजूल भूमि पर मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहा है और अब इस लड़ाई को और तेज करने की जरूरत महसूस हुई। जिसको लेकर संगठन ने शहर के 40 के 40 वार्डों में जागरूकता रैली और मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया था। आज ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर 7 और 8 से मशाल जुलूस का शुभारंभ किया गया है। जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा भाईचारा एकता मंच का मशाल जुलूस जारी रहेगा।

उनका कहना है कि नजूल के मालिकाना हक को लेकर सरकार सिर्फ घोषणा करती रही है, परंतु उसका स्थाई समाधान नहीं किया गया। जब तक समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाईचारा एकता मंच के संस्थापक सौरभ गंगवार, केंद्रीय अध्यक्ष के.पी.गंगवार,कुर्मी महासभा के प्रदेश संयोजक रामाधारी गंगवार,जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गंगवार,भाईचारा एकता मंच की महिला जिला अध्यक्ष सुमन पंत, जिला महामंत्री बबली रस्तोगी,नैनीताल जिले की उपाध्यक्ष शशि दुबे,मोहन स्वरूप गंगवार,जिला उपाध्यक्ष शीला चौधरी,मुकेश गंगवार,डालचंद गंगवार,ममता रस्तोगी,देवेंद्र कौर,रानी बेगम, सरस्वती रस्तोगी,मनीष बाबा,बबलू गंगवार,नरेश शर्मा,राजकुमार शर्मा,राजीव,अपर्णा विश्वास, श्रोता विश्वास,कल्पना मंडल,भानु मंडल,शारदा गंगवार,रिंकू यादव,भगवानदास गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद थे।